चंद्रशेखर शर्मा अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
कवर्धा-। विप्रभवन (लोहारा रोड) कवर्धा मे अध्यक्ष मनीष(बंटी)तिवारी की अध्यक्षता आवश्यक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया है हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में घटी हूई घटना केवल ब्राह्मण समाज के एक परिवार की नहीं बल्कि सर्वब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत हैं श्रद्धेय स्व श्रीप्रदीप उपाध्याय जी के आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मण समाज कवर्धा सादर श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ऐसी निन्दनीय घटनाओ के लिए सामाजिक हित में सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को घटित घटना पर सवाल खड़ा करते हुए सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को पूरी ताकत से आवाज उठाने की जरूरत है ब्राह्मण सदैव प्रत्येक समाज का हित चाहनेवाला मार्गदर्शक रहा है शासन -प्रशासन एवंं उच्चाधिकारियों को यह बातें समझने की आवश्यकता है स्वर्गीय उपाध्याय जी को प्रताड़ित करने वाले अधिकारीगण पूरे ब्रह्माण समाज को अपमानित किया है ऐसे अधिकारीगणो पर ब्राह्मण समाज कवर्धा कठोर कार्यवाही की मांग करता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने की स्थिति में ब्राह्मण समाज आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
सचिव-सुरेश शर्मा ,उपाध्यक्ष-वेदनारायण तिवारी, अश्विनी पांडे, चन्द्रशेखर शर्मा, विजय शर्मा,विष्णु शर्मा चन्द्रभान शर्मा, नंद शर्मा के साथ साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।