विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने पर समस्त सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि व कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी दी गई, साथ ही निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मिड डे मील में बनाए जा रहे खाना का सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारी की टीम बनाकर कराया जाए जिससे गुणवत्ता व बच्चों की उपस्थिति जांच करें। सीडीपीओ कुठोंद, माधौगढ़, डकोर, कदौरा, महेबा तथा कोंच की पोषण ट्रैकर पर गृह भ्रमण की फीडिंग की स्थिति खराब होने के कारण चेतावनी दी गई तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने तथा हॉटकुक्ड मिल का संचालन नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-कवच एवं पोषण ट्रैकर एप गुणवत्तापुर एवं समय से शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए, सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर शत प्रतिशत होम विजिट सुनिश्चित करें आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण नियमानुसार हो। पूर्व में 246 कुपोषित बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गाय सुपरदर्गी में दी गई थी, जिसका सत्यापन कराया जाए, 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रदेश सरकार दे रही धनराशि को अभी तक परिजनों को लाभांवित न करने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी का जवाब तलब किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार अवस्थी आदि सहित समस्त सीडीपीओ मौजूद रहे।