शिव शर्मा की रिपोर्ट
*जगदलपुर:-नई शिक्षा नीति को पूर्ण रुप से लागू करने के साथ राज्य में महत्वपूर्ण विषयों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी के इस केबिनेट बैठक बाद लिए गए निर्णय को भविष्य परिपेक्ष में मील का पत्थर बताते हुए भाजपा के युवा नेता भरत कश्यप ने कहा है कि शिक्षा के साथ,वन अधिकार को लेकर सभी निर्णय ना केवल छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर बढ़ाने अहम साबित होने वाला है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में आगे विश्वास जताते हुए कहा कि माननीय श्री विष्णु देव जी के सरकार द्वारा शिक्षा ,आवास ,वन के साथ बुनियादी विषयों पर यह फैसले आदिवासी क्षेत्रों को भी ना केवल विकास और बढ़ावा प्रदान करने वाला है बल्कि वन अधिकार के साथ स्थानीय भाषा,बोली में शिक्षा से बस्तर जैसी क्षेत्रों में भी संस्कृति की आत्मा को सहेजी जाएगी इससे बच्चों में उत्साह आएगा और उनमे रूचि भी बढ़ेगी इसके साथ ही स्थानीय बोली भाषाओं को अब मजबूत स्वरुप मिलेगा।*
*भरत ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वन भूमि का हस्तांतरण के लिए योग्य प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण फैसला है। भरत ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत वर्ष 2023 तक जिन परिवार का सर्वेक्षण किया गया उसमें हजारों आवासहीनों को उनका नाम सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना के स्थाई प्रतीक्षा सूची में नहीं है ऐसे आवासहीन परिवारों को अब मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण देश में विकास के नए आयाम पेश करेगा।