लोकसभा  निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन कार्य में लगे प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों तथा उप जिलाधिकारियों से निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का आपस में समन्वय स्थापित करें एवं अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को दिये।
उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढाये जाने के लिए समस्त आशा, आंगनबाडी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य, किसान सहायक तथा पंचायत सचिव के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु घर-घर सम्पर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के हर वार्ड में मतदान करने के लिए प्रचार किया जाए तथा मतदान पर्ची घर-घर तक अवश्य पहुंचायी जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के दिन सभी आवश्यक व्यवस्थायें पेयजल, छाया एवं अन्य संशाधनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के दिन माकपोल प्रत्येक बूथ पर समय पर कराये जाने तथा मतदान कर्मियों को बेहतर रूप से मतदान के दिन किये जाने वाले कार्यों का गहनता एवं विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डिस्ट्रिक काॅन्टेªक्ट सेन्टर 1950 एवं सी-विजिल में प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए शिकायतों के निस्तारण की क्राॅस चेकिंग भी करने के निर्देश दिये। उन्होेंने बैठक में निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु हल्के एवं भारी वाहनों की उपलब्धता, कार्मिकों की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती एवं प्रशिक्षण तथा बेेब कास्टिंग किये जाने वाले बूथों पर की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी कार्य समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश एवं निर्देश थाना स्तर तक उपलब्ध कराये जायें और उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नामंकन के समय की जाने वाली तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी आगमन के समय सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निर्वाचन के दौरान पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिन, मतदान दिवस एवं मतगणना दिवस पर यातायात की समुचित व्यवस्था रखने के सम्बन्ध में माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की विक्री पर कडी नजर रखने, शान्तिपूर्ण निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु असमाजिक तत्वों एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर समय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सोशल मीडिया पर कडी नजर रखने के निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंकर अग्रवाल ने निर्वाचन को शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य ने निर्वाचन कार्मिकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिकारी एमसीसी अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, निर्वाचन से जुडे समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *