आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। पैलानी तहसील अंतर्गत चिल्ला कस्बा निवासी राजू निषाद जो वर्तमान में अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनकी पत्नी पूर्वी निषाद का बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज आफ कम्युनिटी साइंस में मानव विकास और परिवार अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में चुने जाने पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों में ग्राम प्रधान बरेठीकला पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान पलरा रामदयाल, ग्राम प्रधान खप्टिहाकला मैना देवी निषाद, ग्राम प्रधान अलोना सुमित सविता, ग्राम प्रधान साड़ी विनोद कुमार निषाद, ग्राम प्रधान रेंहुटा ओमकार निषाद, ग्राम प्रधान पैलानी आशीष चौरसिया, ग्राम प्रधान लसड़ा़ मंजू सिंह चंदेल, ग्राम प्रधान जसपुरा सुनीता सिंह चंदवारा प्रधान अरविंद सिंह के अलावा ग्रामीणों में किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुन्नाले, भारतीय किसान यूनियन कानपुर जोन के अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी आदि ने सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर खुशी जताई है। वहीं चयन होने पर पूर्वी निषाद ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के साथ-साथ अपने पति राजू निषाद जो वर्तमान में अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं सफलता का श्रेय दिया। बता दे कि पूर्वी निषाद ने शिक्षा के साथ-साथ अपनी उत्कृष्टता की पहचान सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ मिस यूनिवर्स लखनऊ का खिताब जीतने के बाद मिस यूनिवर्स दिल्ली में रनर अप का स्थान हासिल किया था।