शत प्रतिशत मतदान हेतु दिव्यांग जनों ने भी ली शपथ

राज्य

 

सनत बुधौलिया

जैसे-जैसे 20 मई मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है ऐसे में मतदाता जागरूकता को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है हर वर्ग व तबका उत्साह से लबरेज है ऐसे में दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं है, मतदाता जागरूकता अभियानों की श्रृंखला में स्वीप अभियान 2024 के अंतर्गत आज रानी लक्ष्मीबाई पार्क में दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत मतदान हेतु सिविल डिफेंस कोर झांसी की घटना नियंत्रण अधिकारी व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया ‘ द्वारा शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने विश्वास दिलाया कि दिव्यांगजन एकजुट होकर मतदान करेंगे व सभी को प्रेरित भी करेंगे ।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, दिव्यांग स्वीप आइकॉन डॉ अशोक मुस्तारिया, केंद्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग स्वीप आईकॉन मोहम्मद उमर ,राजीव सेन, सुजीत कुमार ,प्रदीप जायसवाल ,प्रकाश चंद्र,सारिक खान, नासिर मंसूरी ,हरीश कुशवाहा, श्रीकांत भारती, मनोज पांचाल, मनोज लिखधारी ,दिनेश यादव, ईश्वरी ,सुरेश चंद कुशवाहा, मनीष कुशवाहा आदि दिव्यांगजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *