विष्णु चसोलिया की रिपोर्ट
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने टाउन हॉल के मैदान में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बंसत मेला का शुभारंभ किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नाबार्ड बसंत मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया, जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया खरीदारी कर लोगों को भी प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने नाबार्ड बसंत मेला की सराहना करते हुए कहा कि नाबार्ड का आजीविका मिशन के सहयोग से प्रदेश की महिलाओं को नई राह मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से महिलाओं का उत्साहवर्धन बढ़ता है, और अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं का नाम आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है,। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकानेक प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बाजार में एक नई पहचान मिलेगी। स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों से जिलाधिकारी ने खरीदारी की, साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नाबार्ड बसंत मेले में जरूर आए और महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखें और खरीदें और उत्साहवर्धन भी करें। महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर तो देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड परितोष कुमार, आदि सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।