सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
नरैनी– आपको बतादें की अवैध कमाई की हवस जिस इंसान के अंदर समा जाये तो वह बेखौफ किसीभी गलत तरीके से अवैध धन कमाने का जुगाड़ निकाल ही लेता है भले ही वह प्रशासनिक ही क्यों ना हो जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला ग्राम पंचायत चंदपुरा महोरछा में जहाँ पर प्रधान के देवर एवं सचिव ने वर्ष 2021-2022 में स्ट्रीट लाइट उपकरण लगवाने के नाम पर ₹ 1,97741=00 तथा इसी वर्ष एवं इसी माह में सोलर लाइट उपकरण के मरम्मत के नाम पर ₹65000/- का भुगतान तथा वर्ष 2022-2023 में संचारी रोग नियंत्रण के तहत साफ सफाई के नाम पर ₹15000=00ही डकार लिये जबकि ना तो समुचित सफाई कराई गयी और ना ही समुचित प्रकाश ब्यवस्था!जिसका साक्षात प्रमाण है बस्ती में फैली गंदगी तथा इससे लगा हुआ नाला जिसमें आज भी गंदगी का साम्राज्य कायम है जिससे स्थानीय लोगों को तरह तरह की संक्रामक बीमारियां बांटते मच्छरों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है जबकि बकायदा कूड़ा गाड़ी भी इन्होंने खरीद रखी है जिसका आजतक कोई पता नहींअब बात करें स्ट्रीट लाइटों की तो पंचायत में अधिकतर ठूंठ की तरह नंगे खड़े विद्युत खम्भे स्वयं इनकी हकीकत बयां कर रहे हैं किन्तु इन्हें किसका भय सिस्टम बाजी की बिसात बिछाते भ्रष्टाचारियों को तो सिर्फ प्रधान की आड़ में अवैध धन कमाने की लालसा जो है जिसे देखने वाला शायद कोई नहीं वाह ब्लॉक नरैनीआखिर क्या अन्धेरगर्दी है!!