बांदा में अमित शाह की रैली

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा ।
जनता का ऐसा उत्साह और समर्थन बताता है कि मोदी 3.0 के लिए उत्तर प्रदेश की जनता 80 की 80 सीटें एन डी ए को देने जा रही है। जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में न जाय क्या बांदा वाले उनके साथ रह सकते हैं क्या।
गृह मंत्री अमित शाह ने जी आई सी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा के माध्यम से उक्त विचार व्यक्त करते हुए अपने जोशीले अंदाज से जनसभा में उमड़े जनसैलाब में जान डाल दी वहीं अपने प्रश्न पूछने की चिर परिचित शैली में जनसमूह से उत्तर लेते रहे। उन्होंने कहा कि बताओ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है कि नहीं, जोर से बोलो हमारा है कि नहीं। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर हमको डराना चाहते हैं, कहते हैं पाकिस्तान से तमीज से बात करो, उसके पास एटम बम है, आज मै बांदा वालों के सामने बताता हूं पाक अधिकृत कश्मीर को हम लेकर रहेंगे।  कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि कश्मीर से क्या मतलब है लेकिन मैं कह सकता हूं कि बांदा के लोग कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं।   मोदी जी ने 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया है,10 करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर दिया है। मोदी जी ने 10करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर माताओं बहनों को सम्मान देने का काम किया है। गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ 5लाख तक का स्वास्थ्य का सारा खर्चा अब नरेन्द्र मोदी जी उठा रहे हैं। भाईयो बहनों मैं आपसे पूछने आया हूं बांदा वालों को दोनों कोरोना टीका लगा था है कि नहीं लगा है, ऐसे नहीं जिसको दोनों लगे हैं हांथ ऊपर करो, चार आना देना पड़ा है क्या। राहुल, अखिलेश कहते थे ये मोदी टीका है, इसे न लगाना, इससेे बीमार हो जाओगे। अच्छा हुआ अखिलेश, राहुल का कहना बांदा वालों ने नहीं माना, सबने टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि आपके सांसद आरके सिंह पटेल ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर बहुत कोशिश की है, बांदा-चिल्ला यमुना तक फोर लेन सड़क स्वीकृत कराया, बेड़ी पुलिया से रामघाट तक मार्ग चौड़ीकरण कराया, विदेश जाने के लिए अपने बांदा में ही पासपोर्ट शुरू कराया तथा रेलवे लाइन का विद्युतीकरण आदि ऐसे कार्य हैं जो इनकी सक्रियता से संभव हो सका। सांसद आरके सिंह पटेल तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, लोकसभा प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता, लोकसभा संयोजक बालमुकुंद शुक्ला आदि प्रमुख नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा तथा राजकरन कबीर, अजय पटेल, जिलाध्यक्ष चित्रकूट लवकुश चतुर्वेदी, क्लस्टर प्रभारी अनिल यादव, लोकसभा सह प्रभारी मनोज शुक्ला, लोकसभा सह संयोजक शिवशंकर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल,रैली प्रभारी सुनील तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट अशोक जाटव, जिलापंचायत अध्यक्ष बांदा सुनील पटेल, फतेहपुर प्रभारी रंजना उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, अशोक त्रिपाठी जीतू, पुरुषोत्तम पाण्डेय तथा लवलेश सिंह, दिनेश तिवारी, चंद्रप्रकाश खरे, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामसेवक शुक्ला, बलबीर पाल तथा धीरज राजपूत, सदस्य महिला आयोग प्रभा गुप्ता, अर्जुन शुक्ला,  ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, रामकरण सिंह बच्चन, मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, दिलीप गुप्ता,दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, रागिनी शिवहरे, मोहित गुप्ता, दीपक राजपूत, पंकज रैकवार, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, चेयरमैन मालती बासू, किशुन बाबू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *