राजेश द्विवेदी
रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे स्व. अखिलेश सिंह की छोटी बहन पूनम सिंह ने आज कहा कि कुछ लोग उसूलों की बात करते हैं। वह लोग उसूलों कीबात कर रहे हैं जिनका खुद का कोई उसूल नहीं है। उसूल जिनके थे वह दुनिया से जा चुके हैं। जैसे कि मेरे पिता ठाकुर धुन्नी सिंह जी और मेरे बड़े भाई व पूर्व सदर विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह जी। उन्होंने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया और उन्होंने पूरी जिंदगी अपने उसूलों के लिए कुर्बान की। रायबरेली की जनता के लिए जो भी उनसे हुआ वह उन्होंने किया। यह थे उनके उसूल। रायबरेली की जनता उनको हमेशा अपने दिल में रखेगी। जो लोग उसूलों की बात करते हैं वह अपने निजी स्वार्थ के अपने उसूलों को बदल देते हैं। उसूलों से समझौता भी कर लेते हैं । मैं भी रायबरेली की बेटी हूं मैं भी कहना चाहती हूं आप लोग किसी के भ्रम में ना आए। पूनम सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है। हमें मतदान करने का पूरा अधिकार है। हमारा एक-एक वोट कीमती है । जो कि इस देश की दिशा व दशा को तय करता है । तो मेरा रायबरेली की जनता से अपील है आपको 20 मई को मतदान केंद्र जाकर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मतदान करें। अपने मतदान का विवेक से उचित निर्णय लेकर मतदान करें। जिससे कि हम अपने देश के सम्मान को सुरक्षित रख सकें।