कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट–
तिंदवारी। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से देश स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तिंदवारी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप तिवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मां काली देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री तिवारी ने नगर वासियों से अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में करोड़ों रुपये का अनुदान दे रही है परंतु बिना आम लोगों की सहभागिता के यह सपना साकार होना असंभव है। स्वच्छता अभियान को सभी लोगों के सहयोग से ही असम्भव को सम्भव बनाया जा सकता है। इस स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अवसर पर अतुल दीक्षित, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, अशीष चन्देल ,चन्दन कुशवाहा, रज्जु कुशवाहा, भोला,सुरेश प्रजापति सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।