विद्यालय के सामने गंदगी और कीचड़ भरे रास्ते से छात्र निकलने को हुए मजबूर जिम्मेदार मौन

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा / फतेहगंज : ये जो एक दुर्लभ तस्वीर आपके सामने दिखाई दे रही है ये सोचने मे मजबूर कर देती है की आखिरकार हमारे देश में सफाई, स्वच्छता और विकास सरकार एवम जिम्मेदार अधिकारी किस प्रकार से कर रहे है।जिस प्रकार मोदी जी स्वच्छता अभियान का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं क्या यह वही लक्ष्य है जो हमे इस तस्वीर में झलक रहा है ।
आखिर कार इनका जिम्मेदार कौन है सरकार या समस्त आलाधिकारी या ग्राम प्रधान जो ऐसी विकास की छाप एक विद्यालय के सामने छोड़ रखी है
कहा जाता था की विद्यालय से ही हमे स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य की सीख मिलती है जो एक भविष्य की पहली सीढ़ी होती है उसी के सामने ऐसा दृश्य बच्चो के दिमाग में क्या असर डालेगा आप खुद सोच सकते हैं।
अब आपको ये जो तस्वीर दिख रही है ये कही और की नही बल्कि
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के विकास खंड नरैनी क्षेत्र अंतर्गत डढवामानपुर ग्राम पंचायत फतेहगंज के कंपोजिट विद्यालय के सामने की है।
वहा मौके पर पहुंची मीडिया टीम ने देखा तो वहा उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा कि ये जो गंदगी है इसकी शिकायत या सूचना ग्राम प्रधान से की है तो उन्होंने जवाब दिया की हम कह चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
फिर मीडिया टीम ने पूछा की इसकी शिकायत किसी अन्य अधिकारी से की है तो बोलते हैं हमको यही रोज आना है पढ़ाने हम कोई रिश्क नही लेना चाहते।
बता दे कि ये दुर्लभ तस्वीर ऐसे ग्राम पंचायत की है जहां पर खुद नरैनी क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल रहते हैं और यहीं उनका मकान भी बना हुआ है।
ब्लॉक प्रमुख शिक्षा और विकास के प्रति कितने लगनशील है ये फोटो आपको खुद ब खुद बयां कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *