आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा आपको बता दें पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम गजनी का है जंहा की अनीता ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिलकर विवेचक बदलने का अनुरोध किया है। पीडिता ने बताया कि 26/7/2024 को हमारे घर में चोरी हुई थी जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई किंतु कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक से भेंट की पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सनी सिंह पुत्र जगत पाल सिंह एवं मुक्कू सिंह पुत्र शिव रतन सिंह निवासी ग्राम गजनी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0173/2024, 305ए 331/(4) के तहत दर्ज हो गई इसके बाद अरोपितो द्वारा पढाई के लिए जा रही मेरी पुत्री को परेशान किया जाने लगा जो नबालिग थी और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जिससे तंग आकर पीडिता की पुत्री काजल सिंह उर्म 16वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना तिंदवारी में मुकदमा संख्या 177/2024 धारा 108 के तहत सनी सिंह एवं मुक्ति सिंह के नाम दर्ज की गई।
पीडिता ने बड़े अफसोस के साथ कहा कि आज इतना समय हो जाने के बाद नहीं चोरी का माल पुलिस बरामद कर पाई नही पुत्री को आत्महत्या को मजबूर करने वाले आरोपितो को ।
पीडिता मीडिया से बात करते हुए कहा की आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे उन्हें जान माल का खतरा है और मौजूदा विवेचक की जांच प्रतिक्रिया पर उसे कोई भरोसा नहीं है इसलिए पुलिस अधीक्षक से विवेचक बदलने की मांग की है।