शिव शर्मा की रिपोर्ट
*छुईखदान। शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में स्व.श्री शशि कुमार चंद्राकर के स्मृति में उसकी पुत्री सुश्री पूजा चंद्राकर जी ने शाला के सभी बच्चों को न्योता भोज कराया गया जिसमे,खीर पुड़ी ,बड़ा केला ,गाजर खीरा सालाद, तोरई बरबटी,आलू मटर आदि बनाया गया था ।साथ ही पूजा चंद्राकर के द्वारा शाला के सभी बच्चों को उपहार एवं पेन भेंट किया ।साथ ही सभी अथितियो ने न्योता भोज किया, एवं पूजा चंद्राकर व निधि साहू जी को प्रधान पाठक के हाथो स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।विकास खंड सहायक शिक्षाधिकारी जे के सुधाकर और विकास खंड स्रोत समन्यक दुष्यंत शर्मा जी ,रामटेके ,सुश्री निधि साहू,समग्र शिक्षा संकुल केंद्र ठाकुरटोला से रामभरोसा मरावी,संकुल केंद्र भदेरा से राजू दास मानिकपुरी,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से पन्ना लाल जंघेल,संस्था प्रमुख संजीव कुमार ध्रुव प्रधान पाठक,मोहित कुमार धुर्वे शिक्षक,दीनदयाल शोरी, चैतराम वर्मा,उजय जंघेल शिक्षक,सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार साहू,कमलेश कुमार यादव ,नारायण कृपा महिला स्वासहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई विश्वकर्मा,राज बाई विश्वकर्मा रसोइया सुकेनबाई, अनुसुईया बाई विश्वकर्मा, अग्निबाई,हुलसिया बाई यादव ,अंजली आदि उपस्थित था।