आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
बाँदा-
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में ईवीएम /वीवीपैट एवं एमपीएस एप के माध्यम से दो-दो घंटे में मतदान प्रतिशत से संबंधित सूचना उपलब्ध कराए जाने का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो से कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई। बैलेट
यूनिट को वीवीपैट में एवं वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ने की प्रक्रिया का संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान के दिन एवं वीवीपैट की तैयारी एवं उनको रखने की विधि की प्रक्रिया तथा विभिन्न प्रकार की सील को लगाए जाने की गहनता से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिए कि ईवीएम मशीन और वीवीपैट के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर ले, किसी प्रकार का संशय नहीं रहने पाए। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट, डिस्प्ले यूनिट, बैलेट यूनिट के संबंध में बताया गया।
मॉकपोल प्रारंभ करने से पूर्व क्लियर बटन दबाकर सभी गणना को शून्य कर मतदान अभिकर्ताओं को दिखाने तथा कम से कम 50 वोटो का मतदान मॉकपोल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि एमपीएस अप के माध्यम से मतदान दिवस के दौरान दो-दो घंटे में मतदान के प्रतिशत के संबंध में भी जानकारी दिए जाने का प्रशिक्षण प्राप्त करे l
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार एवं अपर समस्त उप जिलाधिकारी तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे!