शार्टसर्किट से लगी आग से दुकान में रखा सारा सामान जला–

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–

करतल– “आग” एक कुदरत का एक ऐसा तोहफा जहाँ लग जाय तो समझिये इंसान का सबकुछ स्वाहा अब चाहे उसके विपरीत सामाजिक स्तर पर हो पारिवारिक स्तर पर हो अथवा उसके द्वारा बनाई गयी प्रापर्टी स्तर पर हो उसकी जद में जो भी आयेगा उसका वजूद ही समाप्त हो जायेगा जबकि ऐसा भी नहीं है की इंसान के जीवन में इसकी उपयोगिता नहीं बल्कि इसकी मदद के बगैर ना तो इंसान जिंदा रह सकता और ना ही अपने सुख सुविधाओं का सामान ही जुटा सकता अत: यदि मदद में प्रयोग हुयी तो इंसानी जीवन के लिये “वरदान” और यदि विपरीत हुयी तो “हाहाकार” जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला कस्बा करतल में यहाँ पर आज प्रातः समय लगभग 8:30 बजे कस्बा करतल निवासी वीरेश मिश्रा पुत्र आलोक मिश्रा जोकि कस्बे में ही बस स्टैंड में भरणपोषण हेतु किराने की एक छोटी सी दुकान लोहे से बने डिब्बे में रखे हुये था जिसमें प्रकाश हेतु विद्युत ब्यवस्था भी किये हुये था विगत रात्रि वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया किन्तु ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था आज प्रातःकाल उसकी इस दुकान से अचानक तेज धुआँ उठता देख स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को तत्काल इस घटना की सूचना दी जिससे दहशत जदा दुकानदार ने आकर किसी प्रकार से दुकान का ताला खोला तथा स्वयं एवं स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पर काबू पाया पर वाह रे विधाता जबतक आग बुझती दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जबकि इस घटना में सबसे बड़ी गनीमत यह रही की उक्त दुकान के अगल बगल रखी कई दुकानों में आग पहुंचने से पहले ही बुझा दी गयी वरना पीड़ित के साथ साथ और कई दुकाने चपेट में आने से कई दुकानों का भारी नुकसान हो जाता!किराने का सारा सामान जला-
तेज धुआँ उठता देख स्थानीय लोगो ने बुझाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *