शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
छुईखदान — आइटीबीपी 40वीं वाहिनी के कमांडेंट अनंत नारायण दत्त के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी व शास्त्री जी जन्मोत्सव पर बुधवार को बकरकट्टा में स्कूल एवं आसपास के सामुदायिक भवन बाजार में स्थानीय स्कूली बच्चों एवं गांव के युवकों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया.l
सहायक कमांडेंट श्रीनीवास की अगुवाई में बकरकट्टा कैंप क्षेत्र
महात्मा गांधी की 155 जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत वृहद सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया 40वीं वाहिनी के सहायक सेनानी श्रीनिवास ने बताया इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में साथ ही साथ स्कूली बच्चों में देश प्रेम की भावना बढ़ती है ।
बकरकट्टा स्थित आईटीबीपी की 40 बटालियन की ओर से स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ग्राम पंचायत बकराकट्टा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों , ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इस अभियान में काफी संख्या में स्कूल के छात्रों ने भाग लिया तथा बल के जवानों के साथ मिलकर मंदिर परिसर , सड़क किनारे व बाजार में साफ सफाई की तथा वहां उगी घास व अन्य खरपतवार की कटाई कर उसे वहां से हटाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित 40 बटालियन के सहायक सेनानी श्रीनिवास ने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को प्रत्येक व्यक्ति चुनौती के रूप में ले और इसे सफल बनाने के लिये अपना पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान बकरकट्टा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर भी चलाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेगी।