राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली। नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू सिंह द्वारा शहर के शंकुस कैंसर सेंटर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। जिसमें महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और साथ ही साथ फाउंडेशन को धन्यवाद भी दिया कि आज जहां चिकित्सा व्यवस्था इतनी महंगी होती जा रही है वहां पर कोई तो है जो गरीबों की बीमारियों को देखते हुए उनके सहयोगी बनने का संकल्प ले रखा है । बताते चले की नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब लोगों के स्वास्थ्य चिकित्सीय सहायता करना और गरीब लोगों को अपनी संस्था के माध्यम से उनका चिकित्सक परीक्षण करना, इन सेवाओं को देखते हुए आज गरीबों के दिल में नारी शक्ति और उसका संगठन भगवान के रूप में बसा हुआ है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि संस्था हर गरीब वर्ग के लिए यथासंभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा की संस्था में किसी भी गरीब को बीमार नही देखना चाहती है इसलिए अपने सीमित संसाधनों से स्वास्थ्य शिविर लगवाकर उनका इलाज करवाने का प्रयास करती है। हां यह भी बताते चले कि यह संस्था ने अब तक लगभग 5000 लोगों को अपने ही निजी संसाधनों से खून की उपलब्धता कर कर उनकी जान बचाने में सहभागिता भी की थी।इस मौके पर नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष बबीता शुक्ला जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मीडिया प्रभारी नीतू दक्ष्य, मनीष सिंह राजकुमारी गुप्ता अर्चना सिंह राम सिंह गणेश दत्त मिश्रित संगठन के लोग मौजूद रहे।