सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
नरैनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत लहुरेटा के मजरा विश्वनाथ का पुरवा का निवासी राजा उर्फ राजेश पुत्र रज्जी अहिरवार उम्र22 वर्ष दिल्ली से मजदूरी कर वापस अपने गाँव आया था और उसी दिन अपने चचेरे भाई के साथआवश्यक कार्य से बाइक द्वारा नरैनी क्षेत्र के ग्राम पड़मई गया हुआ था वहाँसे मोटरसाइकिल द्वारा अपने गाँव वापस जा रहा था जिसका ग्राम भवई मोड़ के पास मोटरसाइकिल और सीमेंट लदे ईरिक्सा में हुयी जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुये राजा बेटा उर्फ राजेश कुमार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले जाया गया जहाँ पर उसे गंभीर हालत में देखते हुये दि०16.2.2024 को ही समुचित इलाज हेतु राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया था जहाँ पर उसकी उसीदिन मृत्यु हो गई थी जिसकी फौती सूचना पर आज दिनांक 17-2-24 को प्रभारी पुलिस चौकी करतल श संतप्रसाद (उपनिरीक्षक) द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुये पंचायत नामा भरकर शव विच्छेदन हेतु मर्चरी भेजा गया!
जानकारी के मुताबिक राजेश अपने माँ बाप के दो बेटों एवं तीन बहनों पुष्पा 14 वर्ष, मनीषा12वर्ष ,काजल 7वर्ष तथा छोटे भाई विकास 11 वर्ष इनमें सबसे बड़ा था और दूर देश मेहनत मजदूरी कर परिवार की मदद करता था जिसके मौत की खबर सुनते ही समूचे परिवार में कोहराम मचा हुआ है!!