सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निर्मल सिंह ने मृत पशुओं के शव के निस्तारण के संबंध में बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सभी ग्राम प्रधान / सचिव को निर्देश दिये गये है कि मृत पशुओं के शव निस्तारण हेतु एक उचित स्थान निर्धारित करले जोकि स्कूल आवादी एवं गौ आश्रय स्थलों से कम से कम 01 कि०मी० की दूरी हो ताकि बीमारी से मृत पशुओं को फेकने के उपरान्त नजदीक के स्वस्थ पशु व वस्ती में रहेने वाले लोगों को संक्रमण न हो तथा पर्यावरण को भी उक्त से नुकसान होता है नगरीय क्षेत्रों में भी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत को इस तरह के दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है तथा मृत्य पशुओं को निस्तारण हेतु जिला पंचायत स्तर पर भी टेन्डर आदि किये गये है इस लिये सभी से अनुरोध है की अपने मृत पशु को निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित करें सावधान रहे पर्यावरण को बचाये।