दीन दयाल साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। किसानों की रबी फसल सिंचाई के लिए पानी को लेकर चल रही बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई।, बीते पांच सालों से किसान डैम से पानी की मांग करते आ रहे थे, जिसे जिले के कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधायक ने जल उपयोगिता समिति की बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया, और किसानों को रबी फसल के लिए पानी देने का फैसला लिया,।
राजिम विधायक रोहित साहू कुकदा डैम पहुंचेओर उन्होंने वहा बटन दबाकर डैम के गेट खोले तथा नहरों में पानी छोड़ा गया, प्रशासन और विधायक के इस फैसले से हजारों किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। क्षेत्र में किसानों के 9000 एकड़ खेत रबी फसल में सिंचित होंगे, इनमे 7000 एकड़ खेत कुकदा डैम और 2000 एकड़ कृषि भूमि अन्य छोटे जलाशय से सिंचित होंगे।