सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक विधवा मां अपने बेटे की शक्ल देखने के लिए पुलिस अधिकारियों की गुहार लगा रही है। क्योंकि पुलिस ने उसके नाबालिक बेटे को दो दिनों से शक के आधार पर हिरासत में तो लिया है परंतु उसे रखा कहां है यह मां को नहीं पता है। जिसके लिए मां लगातार दर-दर भटक रही है । शिकायत पत्र में ममता शर्मा पत्नी स्व० राम प्रताप शर्मा निवासी सत्य नगर निकट सिटी मॉटेसरी स्कूल रायबरेली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरे पुत्र वंश शर्मा ( कुनाल शर्मा ) आयु 16 वर्ष को दिनांक 25-01-2024 शक के आधार रायबरेली पुलिस द्वारा सुबह 6 बजे घर से उठा लिया गया है और जब से कोई सूचना नहीं है कि मेरे पुत्र को कहाँ रखा गया है। जिस प्रकरण में मेरे नाबालिग पुत्र पर यह कार्यवाही की गयी है यह सब कुछ भी नहीं बताया गया है , उसे सिर्फ शक के आधार पर दिनांक 24-01-2024 को आराध्य पटेल नाम का एक लड़का जो कि मेरे पुत्र के साथ एक ही विद्यालय में पढता है वो अपने घर से लडाई झगडा करके कही चला गया जो कि अभी तक लापता है। घर से जाते समय यह लड़का मेरे पुत्र से मिलकर गया था। सिर्फ इतना ही मेरे बच्चे का दोष है।
इस आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा दो दिनों से मेरे बच्चे को मुझसे नहीं मिलने दिया जा रहा है और ना ही बताया जा रहा है कि वह कहाँ है ।
पीड़िता ने बताया है की वह एक विधवा महिला हूँ जोकि प्राइवेट स्कूल में काम करके अपना जीवनयापन करती हूँ मेरा पुत्र ही मेरा सहारा है। मैं दो दिनों से दर दर भटक रही लेकिन मुझे मेरे पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस ओर अधिकारियों से निवेदन किया है की मुझे न्याय दिलाया जाए और अतिशीघ्र मुझे मेरे पुत्र से मिलवाया जाए।