सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत पुंगरी के मजरा बंजारा पुरवा में विराजमान सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में लगने वाले वृहद मेले के साथ साथ अखंड सुन्दरकाण्ड के पाठ की समाप्ति के बाद आज 17.2.2024 को मेला कमेटी एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से आज विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें कई हजार लोगों ने संकटमोचन बजरंगबली के दर्शन कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया इस समूचे कार्यक्रम में संचालन से लेकर शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने में मेला कमेटी के सदस्यों सहित स्थानीय पुलिस का विशेष योगदान रहा जिसके चलते सभी भक्तों ने समूचे कार्यक्रम का लुफ्त उठाने के साथ साथ तरह तरह के साजो सामान से सुसज्जित दुकानों में खरीददारी कर मेले का आनंद उठाया हजारों महिला पुरुषों की मौजूदगी से समूचा वातावरण भक्तिमय नजर आया!!