आत्माराम त्रिपाठी
बांदा जिलाधिकारी , बाँदा द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहाँ कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की निगरानी में निर्धारित दर पर दिनांक 20.11.2024 से प्रत्येक दिवस प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक उर्वरकों का वितरण किया जायेगा। जिन निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर डीएपी एवं अन्य फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं, तहसीलवार उनका विवरण निम्न प्रकार है-
तहसील बांदा में उमा खाद भण्डार-तिन्दवारी रोड बांदा, श्री बाला जी बीज भण्डार-बबेरू रोड बाँदा, प्रकाश खाद भण्डार-क्योटरा बाँदा, प्रकाश एण्ड कम्पनी-तिन्दवारी रोड बाँदा, ओम खाद बीज भण्डार-आर टी ओ आफिस के पीछे बाँदा।वहीं तहसील बबेरू में चौहान खाद एवं कीटनाशक भण्डार बेर्राव अड़ौली ग्राम में मिश्र एग्रो एजेन्सी-मर्का बबेरू, साहू खाद बीज भण्डार-ओरन रोड बबेरू, तहसील पैलानी में सदगुरू खाद बीज भण्डार-पपरेदा, गौशाला के पास, प्रथान खाद बीज भण्डार कानाखेड़ा चौराहा, तहसील नरैनी में न्यू वर्षा खाद बीज भण्डार पैगम्बरपुर गिरवा।
उर्वकरों की निर्धारित दरें इस प्रकार हैं डी०ए०पी० रु० 1350 प्रति 50 किग्रा० बैग,एम०पी०के०- 12:32:16 रु० 1470 प्रति 50 किग्रा बैग, एन०पी०के०एस०-20:20:0:13 रु0 1200 प्रति 50 किग्रा बैग।
सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि पी ओ एस मशीन से किसानों का विवरण दर्ज करके उसकी रसीद सम्बन्धित कृषक को उपलब्ध करायें, यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा रसीद उपलब्ध न करायी जाये या निर्धारित दर पर उर्वरक वितरण न किया जाये तो जिला कृषि अधिकारी बाँदा मनोज कुमार गौतम के मोबाइल नम्बर-9455213794 पर अवगत करायें।
अतः सभी क्षेत्रीय किसान भाइयों से अपेक्षा की जाती है कि अपने नजदीकी उर्वरक बिकी केन्द्र से निर्धारित समयान्तर्गत पहुँचकर उर्वरक क्रय करने का कष्ट करें।उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय बांदा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।