सुशील कुमार मिश्रा के साथ सोनू करवरिया की रिपोर्ट–
नरैनी(बांदा) ।
चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाली श्री राम नवमी शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जहां जय श्री राम के जयघोष गुंजायमान रहे।
माँ दुर्गा राम एवं विभिन्न प्रकार के जिसमें मा दुर्गा बजरंग बली के चित्रो से सुसोभित ध्वजा पताकाओ झांकियों के साथ कस्बे से होते हुए तहसील के पास गुजरते चौराहे के तरफ से विधिविधान के साथ प्रारम्भ शोभा यात्रा मंदिर परिसर में शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान भक्ति गीतों में थिरकते युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। शोभा यात्रा का जगह स्वागत करते हुए नगर के नर नारियों ने भगवान की आरती उतारी और भगवान का मुंह मीठा कराया। वहीं शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह पांडाल लगाकर स्वल्पाहार, मिठाई, शरबत, पानी पिला कर शोभा यात्रा में शामिल श्री राम भक्तों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी नरैनी मय पुलिस फोर्स के साथ शान्ति व्यवस्था में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामनवमी शोभा यात्रा समिति के प्रमुख सयोजक विपिन विनोद दीक्षित उपस्थित रहें वही पुलिस बल के अलावा ब्यवस्था में परगना अधिकारी नरैनी को भी सक्रिय रूप से घूमते हुए देखा गया।