पुलिस सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पावन पर्व–

धर्म

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
आज नवरात्रि के समापन एवं रामनवमी के पावन पर्व पर बांदा जनपद के करतल कस्बे में श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रामनवमी के पावन पर्व पर शोभायात्रा निकालकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस भक्तिमय कार्यक्रम के दौरान कस्बे के रामलीला मैदान से भगवाधारी भक्तों द्वारा भगवान श्रीराम का जयकारा करते हुए हाथो में भगवा झंडा लेकर कस्बे की हर गली हर चौराहे में भगवान् श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जिसमें सभी श्रद्धालु रामभक्तों ने तिलक लगाकर कर भगवान् श्रीराम की शोभा यात्रा को रवाना किया इस शोभा यात्रा में राम दर्शन की सुंदर सुन्दर झांकियों के अलावा तरह तरह से सुसज्जित घोड़े आदि से परिपूर्ण शोभा यात्रा को भक्तों द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गो में घुमाया गया जिसमें समूचे कस्बे में जगह-जगह लोगों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस समूचे कार्यक्रम में शान्ति एवं सुरक्षा में तैनात स्थानीय पुलिस बल का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा जिनकी मौजूदगी से इस समूचे कार्यक्रम में शान्ति ब्यवस्था बनी रही।
भगवान श्रीराम के इस जन्मोत्सव कार्यक्रम के शुभअवसर पर समूचे कस्बे को जगह जगह भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के पोस्टर एवं भगवामयी झंडियो द्वारा सजाकर समूचे कस्बे को श्रद्धालुओं द्वारा भगवामय बना दिया गया।इस शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े तथा डीजे की धुनों में बजते भक्तिरस से सराबोर भगवान् श्री राम की भक्ति गीतों में थिरकते श्रद्धालुओं ने समूचे कस्बे में चारों तरफ सनातन धर्म की रसधार बहा दी इस रमणीक कार्यक्रम को देख दर्शकों द्वारा भावविभोर होकर लगाये जा रहे जयश्रीराम के नारों से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा ! इस पावन पर्व पर इस कार्यक्रम में कस्बे के गणमान्य जनों के साथ साथ क्षेत्रीय सैकड़ों लोग मौजूद रहे शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस चौकी करतल प्रभारी संतप्रसाद सहित पुलिस बल मौजूद रहा जिनकी सराहनीय पहल से यह समूचा कार्यक्रम बड़े ही शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *