जनपद में 202 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपेट संचालन, वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों तथा उनके कार्य एवं दायित्वों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी माइक्रो आब्जॉर्बर्स को निर्देश दिए गए कि वह यह अवश्य समझें कि कोई भी बूथ क्रिटिकल या वल्नरेबल कैसे होता है तथा मतदान के दौरान उन्हें किन-किन घटनाओं को ऑब्जर्व करना है। मोक पोल के दौरान अपने बूथ पर उपस्थित रहें तथा यह सुनिश्चित कराया जाए कि मतदान अभिकर्ता मॉक पोल के समय उपस्थित रहें। यह अवश्य देखा जाए कि मतदाता रजिस्टर में सारी प्रविष्टि अंकित की जा रही हैं तथा वैलेट पेपर अकाउंट अर्थात 17 सी की प्रमाणित प्रति मतदान अभिकर्ताओं को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त अमित स्याही का प्रयोग ठीक प्रकार से किया जाए। मशीनों की सीलिंग के समय विशेष ऑब्जरवेशन रखी जाए किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसका उल्लेख रिपोर्ट में अंकित किया जाए।