रिपोर्ट–सोनू करवरिया
नरैनी – आपको बतादे की इस रक्षाबंधन पर्व पर नगर नरैनी के जवाहर नगर कृष्णा नगर एवं किदवई नगर के बच्चों ने क्षेत्राधिकारी नरैनी एवं नगर कोतवाल नरैनी से रक्षा सूत्र बाँधने का आग्रह किया था जिस पर बच्चों के आग्रह पर कोतवाली प्रभारी नरैनी सुरेश सैनी पुलिसकर्मियों सहित नगर के रामलीला मैदान पहुंच कर सभी बच्चों से सभी ने अपनी अपनी कलाईयों पर राखियां बधवाई कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बच्चों को रक्षा बंधन के बारे में भी जानकारी दी, उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी उन्हें मोबाइल से दूर रहने की हिदायत भी दी तथा जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे मे बहुत सी चर्चायें करते हुए उन्हें उनकी रक्षा का वचन भी दिया इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने समाज सेवी उमेश तिवारी एवं सोनू करवरिया की मदद से पूरा किया कार्यक्रम में आये छोटे छोटे बच्चों ने कोतवाल प्रभारी और आरक्षियों को राखी बाँधी। इस आयोजन मे उपस्थित नरैनी के पूर्व अध्यापक फालगो प्रसाद द्विवेदी, विजय दीक्षित जी ने गीत के माध्यम से भाई बहन के अटूट प्यार को समझाया और ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने बच्चों को आगे बढ़ते हुए समाज पर और देश में अपना नाम रोशन करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में शामिल सभी छोटे छोटे बच्चों को दिनेश मिश्रा द्वारा मुद्रा देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया तथा कोतवाली प्रभारी सुरेश सैनी ने सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया और सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिया। जिस पर बच्चों द्वारा कोतवाली प्रभारी सुरेश सैनी को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी। इस रक्षा बंधन के कार्यक्रम में फालगो प्रसाद द्विवेदी, विजय कुमार दीक्षित, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, संतराम गुप्ता,राजकुमार द्विवेदी, जीतू यादव,भोलू मिश्रा, अखिलेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।