शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज देश भर में खुशी के साथ मनाया गया हर बहन ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसके दीर्घायु की कामना की तो भाइयों ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने आईटीबीपी की 40 वीं बटालियन के जवानों और अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्माकुमारी भोज भारती ने तिलक लगाकर राखी बांधते हुए कहा कि देश रक्षक भाइयों को विश्व रक्षक परमात्मा का रक्षा सूत्र उन्हें आत्मीय शक्ति देगा।आईटीबीपी के जवानों के लिए बकरकट्टा गांव में 40वि वाहिनी के सेनानी अनंत नारायण दत्त के दिशा निर्देश में एवं सहायक सेनानी श्रीनिवास के नेतृत्व में रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने जवानों को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। तथा स्थानीय गांव के छोटी छोटी बच्चियों ने भी जवानों को राखी बांधी ।
रक्षाबंधन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक सेनानी श्रीनिवास ने कहा कि इस त्यौहार के मौके पर ब्रह्माकुमारियों का जवानों के लिए समय निकालकर यहां आना एवं अपना अमूल्य योगदान देना यह निश्चित तौर पर ही जवानों के लिए लाभदाई होगा तथा ब्रह्मकुमारी बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर उप सहायक कमांडेंट श्रीनिवास ने कहा कि आईटीबीपी बल के जवान देश के प्रति अपने कर्तव्य के कारण अपनी बहनों से समय पर नही मिल पाते हैं। लेकिन आज रक्षाबंधन पर्व पर उपस्थित धर्म बहनों ने केम्पस में आ कर जवानो का मानसम्मान बढाया इस के लिए सदैव आभारी रहेंगे। साथ ही अपने कर्तव्य देश की रक्षा के साथ बहनों की रक्षा भी करेंगे।