शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान । ब्लाक क ग्राम खैरबना प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई स्कूल मे शासन के निर्देशानुसार ग्राम खैरबना मे पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जहाँ पुरे ग्राम के तीनो स्कूलों के पालक और ग्राम वासी बड़ी संख्या मे शामिल हुए. आज पालको की संख्या को देखते हुए स्कूल ग्राऊंड मे टेंट और कुर्सी की व्यवस्था किया गया था, जहाँ लगभग 500 पालक बैठक मे शामिल हुए.
ग्राम खैरबना प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका श्री मती सीमा शर्मा, मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक पुखराज सिँह खुसरो और हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मकसूदन देश लहरे मे आज के मेगा बैठक मे शामिल पालको को अपने अपने स्कूलों के बच्चों के तिमाही परीक्षा फल से अवगत कराया गया और शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए बच्चों के सर्वागीन विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल खेल मे शिक्षा पर प्रकाश डाला गया. प्राथमिक शाला की नव नियुक्त प्रधान पाठिका सीमा शर्मा और पुखराज सिंह खुशरो ने शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों का “”आपार आईडी “”बनाने के बारे मे पालको को सहयोग करने का अपील किये, श्री मती सीमा शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक नया योजना लांच किया गया है जिसमे सभी बच्चों का आधार कार्ड जैसे 12अंको का एक यूनिक आईडी बनाया जाएगा जिसके लिए पालको और बच्चों के आधार कार्ड की जरूरत होंगी.
आज के इस पालक मेगा बैठक मे समस्त ग्रामवासियों, हाई स्कूल और मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्कूल के समस्त बच्चे,शिक्षक/ शिक्षिका और ग्राम के सरपंच श्री ललित जंघेल और तीनो स्कूलों के शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों गणो मे श्री संतराम कुर्रे, किरण जंघेल, दुवासु राम जंघेल, शिक्षक श्री शत्रुहन राम साहू, हेमलाल पटेल, कला राम मण्डावी संतोष यादव, सुनील कुम्भकार, रमेश सरगद्वारी, दौलत राम पटेल, पुष्पा सेन, चमन मण्डावी, मुनिया यादव, संतोषी साहू, राधा साहू, गैदालाल जंघेल, धनसाय साहू, पुष्पा देवी सेन
प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सरगद्वारी,उपाध्यक्ष पेशी लाल पटेल शिक्षा विद श्री डिलेश्वर अचीन, मनीराम जंघेल पवन जंघेल,श्रवण नायक,मानसिंह कुम्भकार,शिव प्रसाद जंघेल, राजाराम पटेल,शिक्षकों मे श्री लोकेश साहू,, धनेशवरी पटेल,, उषा बाई साधना यादव, चुडामणि जंघेल,कन्हैया राम जंघेल, यशोदा ठाकुर,अतिथि शिक्षक सचिन जंघेल, टाकेश्वर जंघेल,आदि ग्राम वासी उपस्थित थे.।