सनत बुधौलिया
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान 2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु विभिन्न उपायों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ऐसे में बच्चे भी लोगों को जागरूक करने में किसी से पीछे नहीं है इसी के चलते आज सीपरी बाजार झांसी स्थित जैकब हाई स्कूल से एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर किया ,रैली का संयोजन व संचालन वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया ‘ द्वारा किया गया ,उक्त रैली में बच्चों ने आम जनमानस से शत प्रतिशत मतदान कर झांसी को नंबर वन बनाने की अपील इन नारों के साथ की कि “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर दें “,चुनाव का पर्व, देश का गर्व” ‘हम बच्चों ने ठाना है, सबसे मतदान कराना है ” कहते हुए रैली सीपरी बाजार का भ्रमण करती हुई वापस विद्यालय में समाप्त हुई |
उक्त रैली में विद्यालय के प्रबंधक सैमसन जैकब ,अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,फायरमैन शाहरुख खान ,अनुपम यादव ,धीरज कुमार, सतीश शर्मा ,सुनील कुमार ,हेमंत वर्मा आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे ।सभी का आभार विद्यालय प्रबंधक सैमसंन जैकब ने व्यक्त किया।