संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा बदौसा नेशनल हाईबे 35 में महुटा खदान से ओवर लोड़ बालू ले कर जा रहे दो डम्फरो को आरटीओ सचल दल बांदा नें पकड़ा।
गुरुवार को आरटीओ सचल दल बांदा नें बदौसा के पास नेशनल हाईबे 35 में दो डम्फ यूपी 96 टी 6555 व यूपी 96 टी 0081 महुटा खदान से ओवर लोड़ बालू भर कर प्रयागराज की ओर जा रहे थे तभी सचल दल आरटीओ बांदा नें पकड़ लिया और बदौसा थाने के सामने खड़ा कराया। पकडे गये डम्फर पुलिस कस्टडी में बताया जा रहा है।
ट्रक ले जाने के लिए बालू खदान संचालक थाने के चक्कर लगा रहे हैं।