आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गाबेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में थाना कोतवाली प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों की उपस्थिति में की गई इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं कस्बा इंचार्ज कृष्ण देव त्रिपाठी की प्रमुख रूप से उपस्थित रही। मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि पर्व तथा रामनवमी के अलावा ईद उल फितर को देखते हुए विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी सभी धर्म के लोग अपना अपना त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाने के लिए दिशा निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए । इस अवसर पर दोनों समुदाय के व्यापारी एवं आम जनमानस के लोगों की उपस्थिति रही नगर में स्वच्छता सफाई बनाए रखने के उद्देश्य से पालिका ई ओ तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलाए जाने की निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर कुलदीप पटेरिया हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार गुप्ता युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा बच्चा खान विष्णु गुप्ता सहित नगर के व्यापारियों की उपस्थिति रही।