लोकेंद्र भुवाल अभिवादन एक्सप्रेस
*बेमेतरा। ज़िले में आगामी खरीफ सीजन में किसानों को समय पर बीज,कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन सख्त है । कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम को अपने-अपने विकासखंडों में कृषि केंद्र एवं कीटनाशक विक्रय केंद्र के निरीक्षण कर नियमानुसार व्यवस्था देखने के निर्देश दिये है। निर्देशों के परिपालन एवं कृषि केंद्र एवं कीटनाशक विक्रय केंद्र से नियमानुसार बिक्री,पंजी, मूल्य सूची आदि का निरीक्षण करने ज़िले के सभी एसडीएम सक्रिय हो गये है। अपने-अपने क्षेत्र के कृषि केंद्र एवं कीटनाशक विक्रय केंद्र के निरीक्षण का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई भी कर रहे है।*
* इसी कड़ी में बीते बुधवार को विकासखंड बेरला एसडीएम सुश्री पिंकी मनहर ने में कृषि केंद्र एवम् कीटनाशक विक्रय केंद्र “”मधुर कृषि केंद्र बेरला””का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्हें विक्रय केंद्र में कई अनियमितता मिली। जैसे स्कंध पंजी स्टाफ रजिस्टर, अनियमित है, वही कीटनाशक दवाएं,बीज की एक्सपायरी सामग्री काफी मात्रा में मिली। विक्रय केंद्र पर एक ही प्रांगण में कृषि दवा, बीज विक्रय केंद्र तथा हार्डवेयर का दुकान संचालित है।कीटनाशक दवाएं बीज विक्रय से संबंधित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर तथा उनसे संबंधित कोई भी पंजी संधारित नहीं है।। विक्रय विक्रय केंद्र पर कीटनाशक अधिनियम विभिन्न कंडिका का उल्लंघन भी पाया गया। ना ही विक्रय केंद्र पर मूल्य सूची का संधारण पाया गया। इसके अलावा नियमानुसार पंजी संधारित नहीं की जा रही थी। फ़र्म के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेरला,,राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। *