प्रथम पूज्य गणेश‌ के आगमन से सजे पाण्डाल गूंज उठे जयकारे

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया

नरैनी।    सिद्धिविनायक श्रीगणेश के आगमन से घर , बाजार में रौनक बढ़ गयी है। करीब एक सप्ताह तक यह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पहले दिन ही अलग अलग स्थानों पर पंडालों में श्रीगणेश प्रतिमा की विधि विधान से पूजन अर्चना के साथ स्थापना हो गई थी। इसके बाद से निरंतर दिन भर श्रीगणेश भक्ति भजन गूंज रहे हैं। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को सिद्धिविनायक श्रीगणेश का जन्म हुआ था। इनके पूजन अर्चन से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। अर्जुनाह के नवयुवक गणेश महोत्सव समिति द्वारा रामलीला प्रांगण में भव्य पाण्डाल सजाकर विघ्नहर्ता गजानन को विराजित किया गया। जहां चतुर्थ दिवस में सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी श्रीगणेश जी की आरती में सम्मिलित हुए। बड़े ही भक्ति भाव से आरती होने के पश्चात पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा पूरे गांव में भक्ति की रसधार बह उठी। जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों से सनातन के प्रति लगाव एवं जागरूक होने की प्रेरणा दी यह आग्रह किया की बच्चों को सनातनी शिक्षा दें एवं बच्चों को सनातन धर्म की कहानी सुनाएं कथा में सम्मिलित होने की प्रेरणा दें जिससे बच्चे प्रेरित होकर त्याग,समर्पण,प्रेम को समझे जिससे सभ्य समाज का निर्माण हो। आरती में नवयुवक गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष जयराम अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, कोषाध्यक्ष शशांक द्विवेदी, सवर्ण आर्मी के जिला महासचिव शैलू पाण्डेय जिला आइटी सेल प्रभारी आदित्य पाण्डेय, सह आईटी सेल प्रभारी अरुण द्विवेदी, रामनारायण पाण्डेय,रामदयाल तिवारी,आशु शुक्ला, सुमित तिवारी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *