लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बमेतरा । राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन पर शा.पू.मा.शाला सिंघौरी बेमेतरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओं से सबंधित अपराध, शिक्षा का अधिकार, अवसर की समानता का अधिकार के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बालिकाओं को विकास के लिए उन्हें विधिक जानकारी दी गई।शि
शिविर में बताया गया कि बालिकाए उच्च शिक्षा प्राप्त कर आज समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। बालिकाओं के विकास के लिए उन्हें उनके अधिकारों, शिक्षा, समानता, सुरक्षा एवं कर्तव्यों की जानकारी तथा संविधान के महत्वपूर्ण अधिकारों पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं को आत्म सम्मान से जीवन जीने शिक्षा के प्रति ध्यान देने प्रोत्साहित किया। बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देते हुए बताया गया कि मानव तस्कारी जैसे अपराध की बच्चे और महिलाए सबसे ज्यादा शिकार होती है इनसे बचने के उपाय की जानकारी दी। उन्हें अपील की गई कि मोबाईल फोन का सदुपयोग करें। साइबर अपराध से जुड़े अपराधों के प्रति भी सचेत किया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी एवं महिला बाल विकास सुश्री यशोदा साहू सहित श्री दिनेश तिवारी, सुश्री गीतादास, साथ ही स्कूल के शिक्षकगण, पैरालिगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, चेतन सिंह, पवन कुमार साहू, चन्द्रकिशोर राजपूत, कु.स्वाति कुंजाम उपस्थित थे ।