सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई।बुंदेलखंड की पत्रकारिता में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चतुर्वेदी “खोजी” की पत्नि श्रीमती गीता देवी चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर सामाजिक संस्थाओं, सनाड्य सभा कोंच एवम पत्रकारों शोक छा गया है।श्रीमती गीता देवी चतुर्वेदी का विगत दो वर्ष से बीमारी के कारण उनका इलाज चल रहा था।
श्रीमती गीता चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों,सामाजिक सगठनो,एवम सनाड्य सभा कोंच ने शोक सभाएं आयोजित कर संवेदनाएं व्यक्त की है, मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार धैर्य प्राप्त हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद द्विवेदी,राजेश द्विवेदी , प्रिया शरण नगाइच, महेश तिवारी पिरोना अध्यक्ष सनाड्य सभा कोंच, गणेश प्रसाद बुधौलिया मंत्री सनाड्य सभा कोंच,गौरव दुबे,दिनेश तिवारी, सुरेश नारायण व्यास, के के व्यास आदि के द्वारा शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई।