चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट
कवर्धा—श्रावण मास पूर्णिमा तिथि को विप्र समाज कवर्धा के अध्यक्ष बंटी मनीष तिवारी के नेतृत्व में कैलाशनगर स्थित कैलाश सरोवर में श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के विप्र समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के शुभ दिन रक्षाबन्धन के साथ श्रावणी उपाकर्म का पवित्र संयोग बनता है विशेषकर यह दिन ब्राह्मण समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है प्रायश्चित संकल्प के रूप में गाय के दूध, दही घृत, गोबर, गोमूत्र तथा पवित्र कुशा से साथ वर्ष भर जाने अनजाने में हुए पापकर्मो का प्रायश्चित कर जीवन को सकारात्मकता से भरते हैं स्नान के पश्चात नवीन जनेऊ धारण किया गया।रक्षा सूत्र बांधने यज्ञोपवीत धारण करने,, ऋषि पूजन, तर्पण करने एवं तप करने का बहुत अत्यधिक महत्व रहता है।
उक्त कार्यक्रम में पुरोहित के रूप में पं शिवविलाश शर्मा ,प्रमोद शर्मा, वीपी पांडेय अध्यक्ष बंटी मनीष तिवारी, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, गणेश तिवारी,उमंग पाण्डे,सिद्धू तिवारी संतोष शुक्ला,नंद कुमार शर्मा,रविन्द्र शुक्ला,आनंद उपाध्याय,राम कृपेश्वर उपाध्याय, हरिहर उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, जगन्नाथ उपाध्याय, , हरिभाई पांडेय, आशीष तिवारी, केदार तिवारी, हिमांशु तीवारी,अवकाश पांडेय विश्वप्रकाश उपाध्याय, , रविन्द्र पांडेय,सर्वेश्वर तिवारी बंटी शर्मा अमित पांडेय के साथ साथ बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित थे।