पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन l रक्षाबंधन पर्व पर बहन के घर राखी बनवाने जा रहे बाइक सवार तीन ग्रामीण भैंस की पड़िया से टकरा असंतुलित हो सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए l
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम खेरा जमालपुर निवासी राजू पुत्र मुन्नीलाल शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष ,अरविंद पुत्र मुन्नीलाल शर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष ,श्यामू पुत्र अरविंद शर्मा उम्र 23 वर्ष प्लैटिना मोटरसाइकिल से राखी बंधाने अपनी बहन के घर इटावा जिला के सहसों थानान्तर्गत ग्राम हनुमंतपुरा जा रहे थे l दोपहर लगभग 12:30 बजे जगम्मनपुर पंचनद रोड के रास्ते में बाबासाहब पेट्रोल पंप के पास अचानक भैंस की एक पढ़िया दौड़कर सड़क पर सामने आ गई जिससे मोटरसाइकिल असन्तुलित होकर पढ़िया से टकरा गई और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए l सूचना पाकर जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जगम्मनपुर चिकित्सालय पहुंचाकर परिजनों को घटना की सूचना दी |