शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव।छुरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले सभी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी कलेक्टर से मिले। सोसायटीयों में लगातार धान खरीदी होने एवं प्रर्याप्त मात्रा में परिवहन नहीं होने से सभी सोसायटी में अत्याधिक मात्रा में धान जाम होने के कारण सभी सोसायटी में खरीदी अब तब बंद होने की स्थिति में है और बहुत जगह धान खरीदी बंद भी हो गया है।जिसके कारण किसानों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। सोसायटी में प्रर्याप्त मात्रा में धान रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण किसानों के बीच में लडाई झगड़ा होना आम बात हो गया है। अगर एक से दो दिनों में परिवहन नहीं हुआ तो सभी सोसायटी में धान खरीदी बंद हो जायेगा। जिससे किसानों को और ज्यादा परेशानी होगी। परिवहन संबंधि त्वरित रूप से निराकरण करने हेतु आज सभी प्राधिकृत अधिकारी कलेक्टर से मिले। उन्होंने निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया । कलेक्टर से मिलने वाले में प्रमुख रूप से गहिरा भेड़ी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी आलोक मिश्रा , जोशीलमती सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी हिरेन्द्र साहू,गैन्दाटोला सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी सुकृत साहू,कल्लू बंजारी के प्राधिकृत अधिकारी खेमचन्द साहू,कुहीकला सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी राम कुमार, गोकुल नेताम, पदुमलाल साहू, नूतन साहू, अशोक मरकाम,आदि उपस्थित रहे।