सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी/देवेंद्र पाठक
उरई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत(अ०प्रा०) ने बताया कि पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु कमेटी की मासिक बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 26 दिसम्बर 2024 दिन गुरुवार दोपहर को अपराह्न 12:00 बजे विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों को निवेदन किया है कि अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 23 दिसम्बर 2024 तक अपना प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जालौन स्थान उरई में हस्तगत करा दें, एवं मासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का कष्ट करें।