विष्णु चंसोलिया
बहराइच। श्री मद भगवद फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ की परम पावन दिव्य कथा हमजपुरा नई बस्ती गुल्लावीर मंदिर रोड बहराइच में चल रही है इसके मुख्य यजमान लोकेश पाण्डेय जी है कथा व्यास परमपूज्य डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कथा माहात्म्य पर मुख्यता गोकर्ण के चरित्र पर चर्चा करते हुए बताया कि पुत्र अधिक की आवश्यकता नहीं है एक हो परन्तु संस्कारी हो जो अपने पिता को पुन्नाग नाम के नरक से तार देने वाला हो श्री शास्त्री जी ने बताया कि अपने बच्चों को जन्म से ही संस्कार वान बनाया जाना चाहिए इसमें परिवार की सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी होती है परिवार जैसा संस्कार देता है वैसे ही बच्चे आगे व्यवहार करते है प्रतिदिन पूजन के साथ रुद्राभिषेक होता है १९ जून को कथा का समापन है तथा २०जून को भण्डारा है इस मौक़े पर अतुल शास्त्री,जितेन्द्र शास्त्री,सूरज मिश्रा,शुभम शुक्ला,सूरज तिवारी,अनमोल पाण्डेय आदि लोग रहे।