A। आ
आलोक पाठक की रिपोर्ट
रायपुर। विवेकानंद नगर निवासी लक्ष्मी देवी पुरोहित (94) का रविवार को तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थीं। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट में किया गया। वे पुष्टिकर समाज के ट्रस्टी स्व. दाऊलाल पुरोहित की धर्मपत्नी, पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के सदस्य अशोक पुरोहित की मां और वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुरोहित की बड़ी मां थीं। पूर्व विधायक व वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण वोरा, अमृत संदेश के संपादक गिरीश वोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण व्यास, बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र व्यास, अधिवक्ता मनीष व्यास, पुष्टिकर समाज के प्रमुख ट्रस्टी चंद्रप्रकाश व्यास, राजीव वोरा की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण कर लक्ष्मीदेवी पुरोहित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।