राठ की टीम ने जीता प्रधान चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला

राज्य

चंद्रप्रकाश द्विवेदी की  खास रिपोर्ट

ककरबई-झांसी ग्राम डुमरई में चल रहे प्रधान चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला राठ एवं डुमरई के मध्य खेला गया डुमरई की टीम के कप्तान ने टॉस
जीतकर राठ की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया राठ की टीम ने 12 ओवर में कुल 134 रन बनाकर ग्राम डुमरई की टीम को जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए डुमरई के खिलाड़ियों ने कुल 62 रन ही बनाए इस प्रकार राठ की टीम ने फाइनल मुकाबला 72 रनों से जीता वहीं विजेता टीम के कप्तान तरुण राजपूत को कप एवं 25000 रुपए का चेक प्रदान किया गया उप विजेता टीम को कप एवं 12500 रुपए का चेक दिया गया। विजयी टीम के प्रशांत यादव को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। प्रधान चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेंट्री योगेंद्र सिंह परिहार, एवं आनंद बाल्मीकि, स्कोरर अश्वनी तिवारी, ने व अरविंद मिश्रा, अंपायर नरेंद्र सिंह, एवं अखिलेश गुप्ता, द्वारा किया गया।


सप्तेश्र्वर आश्रम के महंत केशव दास महाराज एवं क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को पुरुस्कृत किया गया एवं गांव में प्रस्तावित भव्य क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि का पूजन करने के उपरान्त डुमरई स्टैंड पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इस मौके ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह परिहार, गुड्डू पाठक मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह परिहार, लोकेंद्र सिंह, जीतू सोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी किशोर कुमार, जगभान यादव प्रधान हीरानगर, विजय यादव प्रधान गोहाना, अजय विक्रम अस्ता, सुरेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह , सौरभ सिंह , जितेंद्र सिंह , आशीष सिंह , प्रदीप तिवारी, सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समस्त आगन्तुकों का आभार प्रतियोगिता के आयोजक प्रधान रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा ब्यक्त किया गया।
समाचार फोटो सहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *