सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
अंतर्गत ग्राम बल्दूपुरवा निवासी काशी उर्फ गोरेलाल पुत्र कल्लू यादव उम्र लगभग 30वर्ष बाइक द्वारा कस्बा करतल अपने गाँव बल्दूपुरवा जा रहा था तभी करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम पुंगरी में नरैनी की ओर से आ रहे अज्ञात डम्फर चालक ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक गोरेलाल उछलकर दूर जा गिरा जिससे उसके सर में गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि डम्फर चालक ने दुर्घटना होते ही तेज रफ्तार से डम्फर भगाते हुये मौके से फरार हो गया जिसका स्थानीय कुछ लोगों ने पीछा भी किया किन्तु यदि सूत्रों की मानें तो उक्त चालक कस्बा करतल के पास बिलहरका सम्पर्क मार्ग से डम्फर सहित गुजरने तथा उक्त कच्चे रास्ते में अत्यधिक धूल उड़ने एवं अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पीछा करने वाले लोगों को मजबूरीवश वापस लौटना पड़ा इधर घर के चिराग के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना परिजनों को मिलते परिजनों में हाहाकार मच गया आनन फानन में सभी लोग मौके पर पहुंचे जवान बेटे की हालत देख कोहराम मच गया इधर उक्त दुर्घटना की सूचना मृतक के ग्रामवासियों होते ही समूचे ग्रामवासियों ने मौके पर पहुँच कर नरैनी करतल मार्ग में मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया जिसकी सूचना कोतवाली नरैनी पुलिस को मिलते ही तत्काल कोतवाली प्रभारी एवं क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया किन्तु परिजनों के साथ साथ मौजूद ग्रामवासी ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे और करीब 2 घण्टे तक लगे जाम के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने का आश्वासन देने के बाद कहीं जाम खुल सका तब कहीं जाकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव को कब्जे में लेते हुये आगे की कार्यवाही शुरू की जबकि अपने जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतक की पत्नी पिंकी की जिंदगी का सहारा छूट जाने से वह गहरे सदमें में है मृतक अपने पीछे पत्नी पिंकी सहित दो छोटे छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है!