*सरपंच संघ सोमनी  द्वारा थाना  में  पत्र देकर  कार्यवाही  की  मांग की 

राज्य

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

राजनांदगांव।   राजनांदगांव  जनपद पंचायत के सरपंच संघ द्वारा सोमनी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को पत्र सौपते हुए,सरपंच संघ ने कल्याणी कंपनी के अजीत सिंह के द्वारा सरपंच संघ को अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र सौपा गया है।

राजनांदगांव ब्लॉक के सरपंच पदाधिकारी ग्राम कोपेडीह,अंजोरा,जोरातरई,मगरलोटा, मुढ़ीपार,बैगाटोला क्षेत्र में स्थापित हो रहे संयंत्र में कुछ विषयों को लेकर सरपंच संघ के पदाधिकारी गए थे जिसमें बातचीत के दौरान कल्याणी कंपनी के (जी एम) अजीत सिंह के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ सरपंच संघ सरपंचों द्वारा पैसा लेकर एनओसी देकर बाद में मुकर जाते हैं जिससे हमारे सभी छत्तीसगढ़ के सरपंच संघ ऐसी होते हैं इस प्रकार झूठा आरोप लगाया गया है जिससे हम सभी सरपंचों का मान सम्मान ठेस पहुंचा है अगर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा लिखित एवं मौखिक क्षमा नहीं मांगा जाता तो सरपंच संघ के द्वारा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाएगा जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। पत्र सौपने के दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारी योगेश्वर निर्मलकर, श्रीमती वीणा यमुना साहू, कनक दुबे,शैलेश साहू,राजू चंद्रकांत साहू, मुनिया सुभाष द्विवेदी,सुमन साहू सरपंच गण, पंचगण सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *