सदिंग्ध परिस्थितियों में हुई  युवक की हत्या

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी
बांदा-जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी मे देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई निर्मम हत्या।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने एक वीडियो जारी कर वीडियो के माध्यम से बताया कि नगर कोतवाली को सुबह 6/30 बजे घटना की सूचना मिली की व्यक्ति घायल अवस्था में अपने आवास के सामने पडा हुआ है तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा जहाँ डाक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा और आगे की कार्यवाही में जुटी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक युवक अजय निगम पुत्र कृष्ण बिहारी उर्म 36 वर्ष जो क्योटरा गंगूली मुहल्ले का निवासी था कांशीराम कालोनी में रहता था।
मृतक की सास रजिया एवं पत्नी सना ने बताया कि हमारी य हमारे दामाद, पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
घटना इतनी बीभत्स थी कि प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि मृतक की स्थिति देख रोंगटे खडे हो रहे थे।

दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी बांदा ने कहा कि जांच नगर कोतवाली को सौंप दी गई है हर एंगल से जांच की जा रही है
उधर इस घटना से मुहल्ले में सनसनी फैली हुई
परिजनों ने बताया सर पर किसी भारी चीज से किया गया है हमला
किंतु परिजन नहीं बता पा रहे है हत्या की वजह
बोले रात के लगभग दो बजे की है घटना
सुबह जब लोगो ने देखा तो परिजनों को दी सूचना
पत्नी और बच्चों के साथ युवक रहता था शहर के कांसीराम कालोनी में
हत्या से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
मामला शहर कोतवाली के कांशीराम कालोनी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *