बांदा के बालू माफियाओं ने मजदूर को मार मार कर किया था लहलुहान जिसकी इलाज के दौरान कानपुर में हुई मौत

अपराध

 

!!फाजिल शेख की रिपोर्ट !!

बांदा आज बांदा अंबेडकर पार्क में पीड़ित परिवार जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश शालिनी पटेल वा जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ रविंद्र कुमार भारतीय से किया मुलाकात इसके बाद बांदा सिटी के पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र गौतम व नगर कोतवाल अंबेडकर पार्क बांदा जाकर पीड़ितों से किया मुलाकात एवं लिया ज्ञापन हर संभव मदद का दिया भरोसा और बताया कि हमने टीम गठित कर दिया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और पीड़ितों को मिलेगा न्याय पूरा मामला प्रार्थिया पिजया पत्नी स्वर्गीय चुनुबाद निवासी क्योटरा पहाड़ बांदा थाना कोतवाली जिला बांदा का है पिडिंता पत्नी पिजया ने बताया की मेरे पति स्वर्गीय चुनुबाद के साथ दिनांक 1 नवंबर 2023 को सुबह 5:00 बजे पप्पू विधायक पुत्तू लाल ,राकेश ,छोटे भैया व अन्य चार से पांच लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर लहलुहान कर दिया था जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली नगर जिला बांदा में मुकदमा संख्या 862 /2023 धारा 147 ,148, 149 ,307 323 ,304 ,506 ,427 ता 0 हि0 में दर्ज कराई थी तथा इलाज इलाज के दौरान दिनांक 1 दिसंबर 2023 को प्रार्थिया के पति चुनवाद की मृत्यु उक्त घटना की मारपीट से आई चोटों के कारण कानपुर में मृत्यु हो गई प्रकरण उपरोक्त के विवेचनाधिकारी ने आज तक ना तो मुलजिमानों को गिरफ्तार किया नही उनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई की है ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकरण उपरोक्त के विवेचक मुल्जमानो से मिले हुए जिस वजह से आज तक किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कि उक्त प्रकरण में धारा तरमीम करते हुए अबिलंब मुलजिमानो की गिरफ्तारी करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाना न्यायउचित होगा साथ ही उक्त प्रकरण में विवेचनाधिकारी से विवेचना स्थानांतरित करते हुए किसी सक्षम विवेचनाधिकारी से विवेचना कराया जाना न्याय उचित होगा का वर्तमान समय में मृतक चुनुबाद शव जिला अस्पताल बांदा के मर्चरी में पंचायतनामा कराकर मेडिकल कॉलेज बांदा में पीएम के लिए भेज दिया है पीड़ित पत्नी ने बांदा सीओ सिटी से विनम्र निवेदन किया है कि जल्द से जल्द हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और मुझे मेरे बच्चों को न्याय दिया जाए मैं बहुत गरीब हूं और मेरे बच्चों का पालन पोषण करता था मेरा पति मजदूरी करके।

उसकी हत्या हो चुकी है।

जदयू की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ने शालिनी पटेल यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करती है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज खत्म हो गया है वही बांदा में आए दिन माफियाओं का आतंक देखने को मिलता है बालू माफिया का आतंक इतना बढ़ गया बंदा में की आए दिन किसानों मजदूरों की जान लेते हैं और उत्तर प्रदेश की सोई हुई सरकार संज्ञान नहीं ले रही है अगर जल्द ही इन गुंडों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता दल यूनाइटेड के सिपाही जल्द ही सड़कों पर उतरने का काम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बांदा जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा की भी किया मांग , परिवार में एक सदस्य को नौकरी जिससे पीड़ित परिवार अपना भरण पोषण करें सके।

दूसरी तरफ सीओ सिटी गजेन्द्र गौतम ने पत्रकारों को बताया कि

केन नदी के राजघाट में शब्जी लगाने की खेती को लेकर निषाद बिरादरी परिवार से हैं जो एक ही गांव के थे में झगड़ा हुआ जिसमें घायल को जिला अस्पताल में उनके परिजनों ने भर्ती कराया था जहां हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान चुनुवाद पुत्र महेश्वरा की मृत्यु हो गई। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।∞

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *