!!ब्यूरो रिपोर्ट – पवन पाण्डेय !!
चित्रकूट – जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने आज नीति आयोग द्वारा शहर के राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बाजार, इस्लामिया विद्यालय तरौहा एवं कंपोजिट विद्यालय तरौहा में कराए जा रहे विद्यालयों के सौन्दरीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में टाइल्स रंगाई पुताई प्रकाश व्यवस्था रैंप रेलिंग बाउंड्री वॉल इंटरलॉकिंग आदि के कार्यों को तेजी से कराया जाए, उन्होंने राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को दिए, तथा कार्यदाई संस्था से कहा कि इसके बाहर भी बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए, इस्लामिया विद्यालय के बाहर की भी बाउंड्री वॉल का निर्माण एवं रैम्प रेलिंग बनाए, कंपोजिट विद्यालय तरौहा के निरीक्षण के दौरान कहा की यहां का कैंम्पस काफी बड़ा है यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए अच्छी तरह से प्रकाश व्यवस्था कराई जाए मुख्य गेट को ठीक कराकर टाइल्स कैटल कैचर लगाई जाए बिल्डिंग के ऊपर हाई मार्क्स लगाया जाए तथा कैंम्पस के अंदर इंडोर गेम एवं बैडमिंटन गेम के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए प्रधानाध्यापक से कहा कि कंपोजिट ग्रांट से हैंड वॉश को ठीक कराए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता आवास विकास विकास कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, अवर अभियंता आवास विकास अनूप कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।