सोलर पावर पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण

राज्य

!!ब्यूरो रिपोर्ट – पवन पाण्डेय!!

चित्रकूट – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में 800 मेगावाट अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर पार्क परियोजना की समीक्षा की गयी। बताया गया कि उक्त परियोजना में कुल 15 ग्रामों में कुल 2345 एकड़ भूमि (1390 एकड़ निजी भूमि एवं 955 एकड़ ग्रामसभा भूमि) लीज अनुबन्ध (70%) पूर्ण कर लिया गया है एवं अवशेष 305 एकड़ ग्रामसभा भूमि जल्द ही टुस्को लिमिटेड के पक्ष में लीज अनुबन्ध कर ली जायेगी। टुस्को लिमिटेड द्वारा बताया गया कि 90% (लगभग 3000 एकड़) शीघ्र ही लीज अनुबन्ध पूर्ण करा लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में राकेश पाठक उपजिलाधिकारी मऊ, विजय यादव तहसीलदार मऊ, ए.के. श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, ए.पी. व्यास अपर महाप्रबन्धक टुस्को लि. मऊ, पी.के. भट्ट वरिष्ठ प्रबन्धक टुस्को लि. मऊ ,सम्बन्धित ग्रामों के लेखपाल / राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *